मथुरा। गोवर्धन तहसील क्षेत्र के कस्बा में अडिग में शुक्रवार को नशा विरोधी जागरूकता के लिए राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज और आदर्श जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यकम में आबकारी विभाग के निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर की महिलाएं अपने परिवार का बच्चों का लालन पालन करती है। महिलाएं नशे से दूर रहती और परिवार को सुखी बनाना चाहती है पर पुरुष नशा करके परिवार को दुखी करता है। माताएं बहनें प्रण ले-लें तो पुरुषों को नशा करने से रोक सकती है।साथ ही इस कार्य में बच्चे भी अपनी माताओं की मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे भी अपने परिवार के बड़े लोगों को जो नशा करते हैं उनको नशा छोड़ने उन्हें नशा मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशा मुक्त कर एक खुशहाल परिवार बनाए। तो वही प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बच्चों को नशा नहीं करने के बारे में मार्गदर्शन देते हुए बताया कि परिवार के लोग यदि आपने नशीले पदार्थ बीड़ी सिगरेट गुटखा तंबाकू आदि मंगवाते हैं तो आप नहीं लाए एवं अपने बड़ों को समझाएं कि नशा नाश की जड़ है।सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशा मुक्त कर एक खुशहाल परिवार बनाए। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल ललन सिंह रोहित कुमार वर्मा रवि चौधरी सुनील राय महिला कांस्टेबल ब्रजेश कुमारी प्रधानाचार्य सुधीर कुमार अध्यापक राजेश शर्मा राजकुमार शर्मा सोहन सिंह महेश चंद अग्रवाल आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।